रायपुर : धान खरीदी हेतु डेटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, रायपुर द्वारा जिले के 139 धान उपार्जन केंद्रों में नियुक्त डेटा ऑपरेटरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार, 15 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण में शासन की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीदी के लिए बैंक द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं तथा आवश्यकताओं एवं अन्य वार्षिक व्यवस्थाओं के अपडेशन की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डेटा ऑपरेटरों को भारत सरकार के पीसीएसएपी (PCSAP) पोर्टल पर वार्षिक आवश्यकताओं का स्वयं मूल्यांकन कर ऑनलाइन डिजिटल पोर्टल में प्रविष्टि करने एवं फोटोग्राफ अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही वर्ष 2025-26 के खरीफ विपणन वर्ष में धान उपार्जन हेतु किसानों का नवीन पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल एवं एग्रीस्टैक पोर्टल पर करने की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सभी किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन करना आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों का पंजीयन समय पर पूरा करने हेतु व्यक्तिगत संपर्क, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से संवाद या गांवों में मुनादी कराकर किसानों को पंजीयन की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं।