सरायपाली : BSCPL टोलवे नवजीवन हॉस्पिटल और हाईवे सिंघोड़ा माता मंदिर परिसर में स्वच्छता, स्वास्थ्य जाँच और बाल-मनोरंजन शिविर का सफल आयोजन
सिंघोड़ा। नवरात्रों के पावन अवसर और स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत BSCPL औरंग टोल्वे लिमिटेड द्वारा माँ रुद्रेश्वरी देवी मंदिर सिंघोड़ा परिसर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्वच्छता अभियान, निःशुल्क स्वास्थ्य और नेत्र-जाँच, तथा बच्चों के लिए मनोरंजन व्यवस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस कार्यक्रम को इंसिडेंट मैनेजर पवन प्रशांत सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नवीन सैनी की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। शुरुआत मंदिर परिसर की सफाई से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य शिविर खोला गया। बड़ी संख्या में लोगों ने यहाँ रक्तचाप, शुगर और आँखों की जाँच करवाई तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।
सरकारी अस्पताल बसना से डॉ. दुर्जा प्रधान और यशवंत ने नेत्र परीक्षण किया। वहीं, नवजीवन हॉस्पिटल की टीम—हीरालाल पटेल, रुखसाना, सत्यवती निषाद, दुलारी और नमिता ने सामान्य स्वास्थ्य जाँच की जिम्मेदारी निभाई।

आपातकालीन सेवाओं के लिए हाईवे पेट्रोलिंग टीम से पैरामेडिक अश्वनी मिश्रा और द्रुपद पटेल मौजूद रहे। वहीं, व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने में RPO जाधव प्रधान और उनकी टीम ने अहम योगदान दिया।
बच्चों के लिए विशेष पहल भी की गई। माता-पिता के चेकअप के दौरान बच्चों को व्यस्त और प्रसन्न रखने हेतु G9 कंपनी के सौजन्य से चॉकलेट वितरण किया गया।
इस बहुउद्देशीय शिविर ने न केवल श्रद्धालुओं को तात्कालिक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराईं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और सामूहिक सहयोग का भी सशक्त संदेश दिया। BSCPL औरंग टोल्वे लिमिटेड, नवजीवन हॉस्पिटल और सरकारी अस्पताल बसना का यह संयुक्त प्रयास समाज सेवा की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।



