सरायपाली के ओम हॉस्पिटल में 3 अक्टूबर को प्रदेश के प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े निःशुल्क इलाज एवं परामर्श शिविर
महासमुंद।
ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में 3 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को प्रदेश के प्रसिद्ध मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. चन्द्रमुखेश धावड़े (MBBS, MS, MCH – Neuro Surgeon, JIPMER, Ex Consultant SHNRC Vellore) अपनी सेवाएं देंगे। यह परामर्श शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर में सिरदर्द, नसों की कमजोरी, ब्रेन ट्यूमर (सुवोलि), डिस्क प्रॉब्लम, रीढ़ की हड्डी के रोग, सर्वाइकल एवं गर्दन का दर्द, मिर्गी/दौरे, टी.बी., झनझनाहट, माइग्रेन, जलन, सुन्नपन, लकवा, कमर का दर्द (साइटिका), याददाश्त की समस्या, हाथों-पैरों का सुन्नपन और पार्किन्सन जैसी बीमारियों का विशेषज्ञ इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
विशेष सुविधा के रूप में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड/राशन कार्ड आधारित बीमा योजना) और बीमा कार्ड से निःशुल्क इलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि डॉ. धावड़े हर माह के प्रथम और तृतीय शुक्रवार को परामर्श देंगे। प्रत्येक शुक्रवार निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था की गई है, हालांकि अग्रिम पंजीयन अनिवार्य रहेगा।
📍 स्थान – ओम हॉस्पिटल, स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छ.ग.)
📞 संपर्क – 07725-299360, 83700-08558