CG : नवजात शिशुओं के लिए विशेष परामर्श शिविर, ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 7 अक्टूबर को
सरायपाली।
नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ओम हॉस्पिटल सरायपाली में शिशु रोग विभाग की ओर से एक दिवसीय विशेष परामर्श शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 7 अक्टूबर 2025, मंगलवार को सुबह 11 बजे से होगा। संपर्क हेतु :
फोन – 07725-299360
मोबाइल – 83700-08558
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राम प्रकाश साहू (MBBS, DNB, Paediatrics, PGPN) उपलब्ध रहेंगे और अभिभावकों को शिशुओं की बीमारियों के संबंध में सही सलाह और बेहतर उपचार देंगे।
किन लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें?
बुखार, सर्दी-जुकाम
रोने के तरीके में बदलाव
कम रोना या सामान्य से अधिक रोना
भूख कम लगना
दूध पीने की इच्छा न होना
सांस लेने में तकलीफ
असामान्य मल प्रक्रिया
निमोनिया या खून की कमी
डॉक्टरों का कहना है कि यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो माता-पिता को लापरवाही नहीं करनी चाहिए और तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
मरीजों के लिए विशेष सुविधा
आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और इंश्योरेंस से इलाज की सुविधा उपलब्ध
बीपीएल कार्डधारकों को निःशुल्क उपचार
प्रत्येक गुरुवार को निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था
अस्पताल का पता व संपर्क
यह शिविर ओम हॉस्पिटल, सरायपाली (स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाईवे, महासमुंद, छत्तीसगढ़) में आयोजित होगा।