बलौदाबाजार : डकैती और चोरी की दो अलग-अलग वारदातों में महिलाओं सहित 08 आरोपी गिरफ्तार — पुलिस ने किया खुलासा
बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अपचारी बालक और दो महिला आरोपी शामिल हैं। दोनों मामलों का खुलासा पुलिस ने करते हुए आरोपियों से चोरी व लूट का सामान भी बरामद किया है।
पहला मामला :ग्राम सूरजपुरा गेट के पास डकैती की घटना से संबंधित है, जहाँ बैंक कर्मी से मारपीट कर लूटपाट की गई थी। घटना में शामिल एक अपचारी बालक सहित छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल (क्रमांक CG22 AC 7075) और ₹1500 नकद लूट लिए थे। लूट के दौरान उन्होंने प्रार्थी के साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए हाथ, मुक्का और बेल्ट से भी मारपीट की थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —1. पुनीत ध्रुव (19 वर्ष), निवासी ग्राम दतरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण 2. ठनेश्वर कुमार साहू (18 वर्ष), निवासी ग्राम दतरेंगा 3. युगल कुमार वैष्णव (18 वर्ष), निवासी ग्राम दतरेंगा4. मनोज कुमार साहू (21 वर्ष), निवासी ग्राम दतरेंगा 5. प्रेम कुमार वैष्णव (24 वर्ष), निवासी ग्राम दतरेंगा 6. एक अपचारी बालक। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर, थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने भैंसापसरा, बलौदाबाजार निवासी दो महिला आरोपियों को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाएँ कचरा व कबाड़ी बीनने के बहाने इलाके में घूमती थीं और मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थीं। इन महिलाओं ने शहर में दो अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था पहले मामले में, एक साड़ी दुकान से ₹65,000 मूल्य की साड़ी व ग्रीन नेट कपड़ा चोरी किया गया था।
दूसरे मामले में, सिंधी धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए लाए गए लोहे एवं अन्य निर्माण सामग्री चोरी की गई थी।गिरफ्तार आरोपियों के नाम —1. भारती बाई भारती (30 वर्ष), निवासी भैंसापसरा, थाना सिटी कोतवाली 2. नंदनी भारती (30 वर्ष), निवासी भैंसापसरा, थाना सिटी कोतवाली ,दोनों महिलाएँ इससे पहले भी बलौदाबाजार नगर में चोरी के मामलों में जेल जा चुकी हैं।