CG: सरायपाली को ज़िला और नवा रायपुर बन सकता है तहसील — प्रस्ताव शासन स्तर पर परीक्षण में
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक पुनर्गठन की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरायपाली को नया जिला और नवा रायपुर अटल नगर को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर परीक्षण हेतु भेजा गया है।
राजस्व विभाग ने नवा रायपुर को तहसील बनाने के लिए 42 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव विधि-विधायी विभाग को परीक्षण हेतु भेजा है। यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो नवा रायपुर, रायपुर जिले की छठवीं तहसील बनेगी। इस फैसले से स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वर्तमान में रायपुर जिले में रायपुर, धरसीवा, अभनपुर, आरंग और मंदिर हसौद तहसीलें हैं। अब नवा रायपुर के जुड़ने से यह संख्या बढ़ जाएगी। माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
इधर, सरायपाली क्षेत्र को नया जिला बनाने की संभावनाएं भी तेज़ हैं। विधायक चातुरी नंद के आवेदन पर राजस्व विभाग ने अध्ययन प्रारंभ कर दिया है :