बसना : इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, धर्म परिवर्तन की साजिश तक पहुँची कहानी
बसना थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया के जरिये प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देने और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। परिजनों की सतर्कता से युवती को बचा लिया गया, जबकि आरोपी मौके से भाग निकला।
मिडिया मे छपी खबर के अनुसार ग्राम खटखटी निवासी मिनाज खान ने बसना की 18 वर्षीय हिंदू युवती को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर संपर्क किया। बातचीत बढ़ने के बाद आरोपी ने खुद को प्रेमी बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ाई। इस बीच युवती के परिजन का आरोप है, आरोपी युवक झांसा देकर युवती का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा था।
वहीं बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने बताया, पीड़ित युवती के बयान की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिसमें प्रथम दृष्टया यह प्रेम संबंध का मामला प्रतीत हो रहा है। युवती ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने या प्रेरित करने से संबंधित बयान नहीं दिया है। मामले की जांच जारी है। चार दिन पहले 15 अक्टूबर को आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर बसना से भगाकर ले गया। परिजन जब खोजबीन में निकले तो पिथौरा के पास आरोपी को युवती के साथ पकड़ लिया। परिजनों को देखकर मिनाज खान मौके से फरार हो गया।
परिजन के मुताबिक शिकायत में युवती ने बताया है कि आरोपी उसे कलमा और नमाज पढ़ना सिखाने लगा था। उसने कहा कि शादी के बाद वह उसका धर्म परिवर्तन कराएगा। इस दौरान आरोपी ने युवती के परिवार और धर्म को लेकर भी भ्रामक बातें कीं, जिससे उसका मानसिक रूप से ब्रेनवॉश करने की कोशिश की गई।