सरायपाली : अधिकारी पर जाति सूचक गाली-गलौज का आरोप, पंचायत सचिव से दबाव बनाकर प्रमाण पत्र बनवाने का मामला
सरायपाली। संवाददाता नृपनिधी पाण्डेय क़ी रिपोर्ट — जनपद पंचायत सरायपाली के ग्राम पंचायत खैरझिटकी में पदस्थ पंचायत सचिव भरत कुमार ग्वाल ने सहायक अंकेक्षण अधिकारी शंकरलाल भोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचिव का कहना है कि अधिकारी ने अपने रिश्तेदार के घर जन्मे बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के लिए उस पर दबाव डाला।
सचिव के अनुसार, संबंधित बच्चे का जन्म ग्राम पंचायत तोरेसिंहा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था, जबकि उनका कार्यक्षेत्र खैरझिटकी पंचायत है। जब सचिव ने नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करने से इंकार किया तो अधिकारी शंकरलाल भोई नाराज हो गए और फोन पर कहा — “मैं तेरा अधिकारी हूं, मेरी बात नहीं मानता है?” इस दौरान उन्होंने जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “तुझे देख लूंगा, नौकरी से सेवा मुक्त करवा दूंगा।”
घटना से सचिव भरत कुमार ग्वाल भयभीत हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद शंकरलाल भोई ने जनपद पंचायत सीईओ के समक्ष उनके खिलाफ झूठी शिकायत कर दी कि सचिव ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए पैसे की मांग की है।
सचिव के अनुसार, तत्कालीन जनपद सीईओ अमित हलदार ने बिना जांच पड़ताल किए उन पर कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सचिव ने समय पर लिखित जवाब देकर अपनी पूरी बात स्पष्ट की, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उनके पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मामला सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन आरोपित अधिकारी के खिलाफ क्या कदम उठाता है — क्या निष्पक्ष जांच होगी या खानापूर्ति कर फाइल दबा दी जाएगी।