Friday, October 24, 2025
हेल्थ प्लसबसना :हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन अब बसना में देंगी सेवाएं नि:शुल्क...

बसना :हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन अब बसना में देंगी सेवाएं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 26 अक्टूबर को

बसना :हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन अब बसना में देंगी सेवाएं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 26 अक्टूबर को

बसना (महासमुंद)। क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब फेफड़ों और श्वसन संबंधी बीमारियों का इलाज बसना में ही उपलब्ध होगा। हैदराबाद की प्रसिद्ध चेस्ट फिजिशियन डॉ. श्री रजनी (MD – Respiratory Medicine) अब अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगी।

डॉ. रजनी कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट एंड क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट हैं तथा कोविड एवं स्लीप मेडिसिन की विशेषज्ञ भी हैं। वे 26 अक्टूबर 2025 को नि:शुल्क परामर्श शिविर के माध्यम से मरीजों की जांच एवं उपचार करेंगी।

उपलब्ध इलाज में शामिल:
फेफड़ों की समस्या, दमा, एलर्जी, सीओपीडी, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, लंबी खांसी, छाती में पानी भरना, निमोनिया, कैंसर, नींद विकार, खर्राटे लेना एवं टी.बी. (क्षय रोग)।

उपलब्ध जांचें:
ब्रोंकोस्कोपी, स्पायरोमेट्री, लंग फंक्शन टेस्ट (PFTs), एमआरसीटी चेस्ट स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, एवं टी.बी. की जांच।
सभी जांचों पर 30% की विशेष छूट भी दी जाएगी।

अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना के संचालकों ने बताया कि इस नि:शुल्क शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण श्वसन चिकित्सा उपलब्ध कराना है।
शिविर के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक मरीज अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना (जिला महासमुंद) में संपर्क कर सकते हैं।

📞 संपर्क: 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100

🩺 “सांस की हर समस्या का समाधान, अब बसना में ही।”

WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_16c64a20
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.58.59_3be423df
WhatsApp Image 2025-08-01 at 09.59.01_6e96dcfe
IMG-20250916-WA0013(1)
IMG-20250916-WA0008(1)
IMG-20250923-WA0013(1)
IMG-20251009-WA0005(1)
spot_img
RECENT POSTS

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कारवाई : तीन अलग अलग मामले छत पर पार्टी के दौरान विवाद,पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला,कपड़ा विवाद से बढ़ा...

बागबाहरा पुलिस की बड़ी कारवाई : तीन अलग अलग मामले छत पर पार्टी के दौरान विवाद,पुरानी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला,कपड़ा विवाद से बढ़ा...

हेल्थ प्लस

सरायपाली : हैदराबाद के डॉक्टर पहुंचेंगे ओम हॉस्पिटल सरायपाली उपचार और जांच विशेषज्ञ परामर्श का सुनहरा अवसर”

सरायपाली : हैदराबाद के डॉक्टर पहुंचेंगे ओम हॉस्पिटल सरायपाली उपचार और जांच विशेषज्ञ परामर्श का सुनहरा अवसर” सरायपाली। क्षेत्र के मरीजों के लिए राहत की...