सरायपाली : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 92.74 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त 2 आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता संकर लहरे सरायपाली महासमुंद। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सरायपाली वृत्त अंतर्गत दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के दो मामलों में 92.74 बल्क लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की है। कार्रवाई मिर्ज़ा जफ़र बेग, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में की गई।
पहली कार्रवाई लाखनपाली गांव, थाना सरायपाली में की गई, जहां आरोपी नवीन चौहान पिता विश्राम चौहान के पास से 25 बल्क लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क)(ई) के तहत अपराध क्रमांक 01 दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई सलडीह गांव, थाना बलोदा में की गई, जहां रेशम पटेल पिता भोजराज पटेल के पास से 67.74 बल्क लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त की गई। इस मामले में भी वही धाराएं लागू की गई हैं। दोनों ही मामलों में किसी वाहन की जब्ती नहीं हुई।
कार्रवाई में हृदय कुमार तिरपुडे, आबकारी उपनिरीक्षक सांकरा–सरायपाली तथा विभागीय स्टॉफ की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम ने मुखबिर की सूचना पर दोनों स्थानों में दबिश दी और मौके पर अवैध शराब को जब्त किया।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब बिक्री व निर्माण पर नियंत्रण हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सरायपाली और आसपास के क्षेत्रों में ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब निर्माण या परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों मामलों की जांच जारी है।
— संवाददाता, सरायपाली (महासमुंद)



