सरायपाली : गौ सेवा के प्रति जागरूकता का संदेश ज़िला पंचायत सदस्य लोकनाथ बारिक बने गौ अष्टमी कार्यक्रम के सहभागी
सरायपाली, 30 अक्टूबर 2025।
ज़िला पंचायत सदस्य लोकनाथ बारिक ने केंदुढार स्थित बनवारी गोशाला में आयोजित गौ अष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर गौ सेवा के प्रति अपनी आस्था और प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “गौ माता हमारी संस्कृति और जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, उनकी सेवा से समाज में शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।”
कार्यक्रम में रामसेवक पैकरा, पूनम चंद्राकर और बीजेपी नेत्री सरला कोसरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गोशाला परिसर में गौ पूजन, भंडारा और सत्संग जैसे धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुए।स्थानीय ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और गौ संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।



