सांकरा/ ग्राम मोहगांव खेत में खूनी संघर्ष! बिजली कनेक्शन विवाद बना हमले का कारण?
मोहगांव/सांकरा। खेत में काम कर रहे एक परिवार पर अचानक हुए हमले ने ग्रामीणों में सनसनी फैला दी है। मामला ग्राम मोहगांव थाना सांकरा जिला महासमुंद का है, जहाँ भूमि पर लगे बिजली कनेक्शन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते-देखते मारपीट, हथियारों से हमला और जानलेवा धमकियों तक की नौबत आ गई।
पीड़ित जयप्रकाश बारीक (35 वर्ष) ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता डॉक्टर बारीक, मां स्नेहलता बारीक, मामा निरंजन भोई और मजदूर निमंकर साहू के साथ खेत बियारा लवनटांड में धान की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान लगभग सुबह 11 बजे ग्राम पतेरापाली के तीन लोग —
1️⃣ बिसीकेशन ठाकुर
2️⃣ कमलेश ठाकुर
3️⃣ शैलेश ठाकुर
वहाँ पहुंचे और बिजली कनेक्शन हटाने की बात को लेकर विवाद करने लगे। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया।
पीड़ित का आरोप है कि— कमलेश ठाकुर ने हाथ में रखी टंगिया से उसके सिर पर वार किया।उसी दौरान उसने दाहिने हाथ की कोहनी के पास दांत से काट लिया और गला दबाया। उसके पिता को भी टंगिया के पिछले हिस्से (बेट) से चोट पहुंचाई। माँ स्नेहलता पर भी टंगिया की बेट से वार किया गया। बिसीकेशन ने हाथ मुक्का और शैलेश ठाकुर ने डंडे से हमला किया।हमले में तीनों पीड़ितों को गंभीर चोटें आई हैं। जयप्रकाश और उसके पिता के सिर से खून बहने लगा, जबकि उसकी मां को कमर में गहरी चोट लगी है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी निरंजन भोई और निमंकर साहू ने बीच-बचाव किया और घायल परिवार को मदद पहुंचाई। पीड़ित ने थाना सांकरा में लिखित शिकायत दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



