तेन्दुकोना/बोईरलामी में टोनही बताकर महिला को धमकी और गाली-गलौज, मामला दर्ज — गांव में दहशत का माहौल
तेन्दुकोना/महासमुंद। पुलिस चौकी बुन्देली के अंतर्गत ग्राम बोईरलामी में एक महिला को टोनही कहकर अपमानित करने, गाली देने और कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 296 BNS तथा छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
शिकायत में क्या है? प्रार्थिया ममता यादव (26 वर्ष) ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया कि पड़ोस में रहने वाली अनावेदिका सरोजनी यादव द्वारा बीते कई दिनों से: गंदी-गंदी गालियाँ देना, टोनही-भूतही कहकर अपमानित करना
घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारने की धमकी देना जैसे कृत्य किए जा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि इस वजह से वह और उसके परिवार के सदस्य अत्यंत भयभीत हैं, खासकर क्योंकि घर में दो छोटे बच्चे हैं और लगातार तनाव और डर का माहौल बना हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी मौजूद। घटना को गांव की महिलाएँ: सुधाबाई यादव (70 वर्ष), संतोषी यादव (27 वर्ष), हीरालाल यादव (55 वर्ष) के द्वारा देखा और सुना जाना बताया गया है।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की? चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक मान सिंह ने आवेदन की जांच के बाद बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए।
इसके बाद:लोकल शिकायत क्रमांक 07/2025 दर्ज कर मामला अपराध में परिवर्तित किया गया। मामले की विवेचना प्रगति पर है।
गांव में चर्चा और तनाव घटना के बाद गांव में टोनही बताने और धमकाने की वारदात को लेकर चर्चा और रोष है। ग्रामीणों में इस प्रकार की अंधविश्वास आधारित प्रताड़ना को लेकर चिंता दिखाई दे रही है।
पीड़िता बोली — “मैं न्याय चाहती हूँ”
प्रार्थिया ने कहा: “मैं बिना वजह प्रताड़ित की जा रही हूँ। मेरे बच्चों और परिवार की सुरक्षा खतरे में है। पुलिस से न्याय और संरक्षण की अपेक्षा है।”
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।



