महासमुंद /सांकरा आमानाला में दर्दनाक हादसा: दोस्ती की सवारी मौत की सफर में बदली
थाना सांकरा— मोटरसाइकिल सवारी के दौरान हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में भतकुंदा निवासी सफल कुमार सामल (उम्र 33 वर्ष) की मौत हो गई। घटना 4 नवंबर 2025 की देर रात करीब 02:58 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सफल सामल अपने दोस्त उदेराम के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG-06 E 1986 में ग्राम टेमरी भोजन करने पहुंचे थे। देर रात दोनों वापस भतकुंदा लौट रहे थे। मोटरसाइकिल उदेराम चला रहा था और सफल सामल पीछे बैठे थे।
जैसे ही दोनों आमानाला भतकुंदा मोड़ के पास पहुंचे, उसी दौरान चालक उदेराम ने मोटरसाइकिल को तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि: पीछे बैठे सफल सामल के सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं चालक उदेराम को पैर में चोट लगी घटना के बाद घायलों को डायल 112 की सहायता से सीएचसी पिथौरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत सफल सामल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई: थाना सांकरा में दर्ज मर्ग क्रमांक 40/25 धारा 194 BNSS के तहत मर्ग जांच की गई। गवाहों और परिजनों के कथन के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुई। जिस पर दुर्घटना के आरोपी चालक उदेराम के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
चिकित्सा सूचना: मामले में सीएचसी पिथौरा के एम्बुलेंस चालक लोकेश मानिकपुरी द्वारा आरटीए (Road Traffic Accident) मेमो के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई थी।



