बसना/ भैंसाखुरी तेज रफ्तार का कहर! पिता-पुत्री को रौंदकर फरार हुआ अज्ञात वाहन रिपोर्ट दर्ज
बसना/भैंसाखुरी तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन ने एक पिता-पुत्री की जिंदगी को दर्द से भर दिया। घटना उस वक्त हुई जब ग्राम भैंसाखुरी निवासी एक किसान अपनी पुत्री को रायपुर से लेकर मोटरसाइकिल से वापस गांव लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार घायल किसान ने बताया कि उसकी पुत्री खीरबाई चौहान, जो रायपुर में रहती है, दिनांक 28 नवंबर 2025 को रायपुर से घर लौट रही थी। बसना से आगे की यात्रा के दौरान किसान की आंख कमजोर होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल (क्र. CG06 GL 9611) उनकी पुत्री चला रही थी और वह पीछे सवार थे।
जब वह ग्राम धुमाभाठा स्थित बनु बाबू के घर के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में किसान के दाहिने हाथ, बाएं पैर और होंठ में चोटें आई हैं जबकि उनकी पुत्री खीरबाई चौहान के दाहिने हाथ, चेहरा और माथे में गंभीर चोटें आई हैं।
गंभीर हालत में खीरबाई को थाना स्टाफ एवं परिजनों की मदद से HM हॉस्पिटल रायपुरा, रायपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित ने आज थाना पहुंचकर घटना की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला धारा 184-LKS, 125(a)-BNS एवं 281-BNS के तहत दर्ज कर जांच में लिया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।



