बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: खेमड़ा तालाब किनारे से युवक पकड़ा गया, 3 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त
बसना। दिनांक 01 दिसंबर 2025 — बसना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब कारोबार में संलिप्त एक युवक को रंगे हाथ पकड़ते हुए मौके से 3 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त की है।
मामला ग्राम खेमड़ा तालाब के पास का है, जहां आरोपी निर्मल यादव (उम्र 19 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 17, खेमड़ा ग्राहकों की तलाश में अवैध शराब बेचने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर मप्र0आर0 85 चंचल बंसवार हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
जप्त सामग्री: सफेद रंग के थैले में
पीले रंग की 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकिन
जिसमें भरी 03 लीटर अवैध महुआ शराब
अनुमानित कीमत 600 रुपये
पुलिस ने आरोपी से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा, लेकिन कोई अनुमति या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर देहाती नालसी तैयार की गई। मामला जमानतीय होने से आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। जप्त शराब व सामग्री को सीलबंद कर थाना लाया गया।



