सांकरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब पर छापा, दो आरोपी गिरफ्तार
सांकरा। थाना सांकरा पुलिस ने अवैध शराब खपत व सप्लाई पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग अपने घर के सामने आम लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
पहली कार्रवाई — सावित्रीपुर में दबिश
दिनांक 01 दिसंबर 2025 को प्रधान आरक्षक एवं हमराह स्टाफ ग्राम तिलंजनपुर चौक की ओर गश्त पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम सावित्रीपुर में अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने की व्यवस्था कर रहा है।
पुलिस तुरंत दो गवाहों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस की कार्रवाई देखते ही पीने वाले लोग भाग निकले, जबकि शराब उपलब्ध कराने वाला व्यक्ति पकड़ा गया, जिसकी पहचान सुरेश कुमार भोई पिता ईनाम भोई, उम्र 40 वर्ष निवासी सावित्रीपुर के रूप में हुई।
जप्त सामग्री: 04 नग खाली झिल्ली जिनमें महुआ शराब की गंध
03 नग डिस्पोजल गिलास
02 नग पानी पाउच के खाली झिल्ली
आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत अपराध दर्ज किया गया। सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
दूसरी कार्रवाई — उतेकेल में छापा
उसी दिन पुलिस गश्त के दौरान ग्राम बिजेपुर चौक के पास एक और सूचना मिली कि ग्राम उतेकेल में अवैध शराब पिलाई जा रही है। छापेमारी में आरोपी कैलास पटेल पिता दशाराम पटेल, उम्र 38 वर्ष निवासी उतेकेल को मौके से पकड़ा गया।
जप्त सामग्री: 05 नग खाली झिल्ली
04 नग डिस्पोजल गिलास
03 नग पानी पाउच झिल्ली
आरोपी के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धारा 36(C) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे भी जमानत पर रिहा किया गया।
पुलिस ने बताया कि ऐसे अवैध शराब गतिविधियों पर विशेष अभियान जारी रहेगा और बिना लाइसेंस शराब बे चने एवं पिलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



