सांकरा/पोल्ट्री फार्म में चल रहा था ‘शराब का काला कारोबार’, रेड में 4 लीटर अवैध शराब जब्त!
सांकरा। थाना सांकरा पुलिस ने ग्राम लालमाटी चौक स्थित सिदार पोल्ट्री फार्म में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबार का खुलासा किया है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान आरोपी सुरेश कुमार सिदार पिता गणेश राम सिदार (उम्र 35 वर्ष) मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस तलाशी में आरोपी के कब्जे से एक पीले रंग की 5 लीटर की जरीकैन में भरी 4 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 800 रुपए बताई गई है।
घटना के संबंध में थाना सांकरा में पदस्थ प्र.आर. 44 नीलकंठ नायक ने बताया कि आरोपी अपने पोल्ट्री फार्म में शराब बेचने के उद्देश्य से अवैध रूप से संग्रहित कर रखा था। मौके पर ही धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत बिना नंबरी देहाती नालशी कायम की गई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया, हालांकि अपराध जमानतीय होने पर उचित जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। जब्त शराब को पुलिस ने मौके पर सीलबंद कर कार्रवाई आगे बढ़ाई है।
पुलिस ने क्षेत्र में ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती बरतने की चेतावनी देते हुए आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है।



