सरायपाली/महासमुंद “खण्डहर में चल रहा था ‘शराब का गुप्त ठिकाना’, छापेमारी में एक गिरफ्तार!”
सरायपाली/महासमुंद। थाना सरायपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अटल आवास खण्डहर मकान के पास चल रहे अवैध शराब पिलाने के ठिकाने पर दबिश देकर एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है।
प्रधान आरक्षक के अनुसार दिनांक 03 दिसंबर 2025 को हमराह आरक्षक क्रमांक 53, 157 एवं 867 के साथ टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि टीका राम साहू नामक व्यक्ति खण्डहर मकान के आड़ में लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाने का काम कर रहा है।
सूचना की तस्दीक हेतु गवाह केशव चौहान एवं रामेश्वर सिन्हा को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस देकर साथ लिया गया और बताए गए स्थान पर रेड की कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर शराब पी रहे लोग मौके से भाग निकले, लेकिन एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम टीका राम साहू पिता नरसिंग साहू (उम्र 34 वर्ष), निवासी ललितपुर चौकी भँवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद बताया।
मौके से पुलिस ने गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से—
02 नग रोमियो देशी प्लेन शराब (180 ML) की खाली शीशी जिसमें शराब की गंध थी
02 नग डिस्पोजल ग्लास जिसमें शराब के सेवन के चिन्ह मिले
—जप्त किया गया। आरोपी शराब पिलाने की बात स्वीकार करने के बाद किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया। अपराध जमानतीय होने से जमानतदार पेश करने पर अभियुक्त को जमानत में रिहा किया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर चर्चा तेज है।



