बसना /देर शाम धावा… महिला गिरफ्तार… क्या था जर्किन में? पुलिस भी चौंक गई!
बसना। अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई के दौरान बसना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को अवैध शराब रखते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में महुआ शराब बरामद की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बसना में पदस्थ म० प्र० आर० चंचल बंसवार को सूचना मिली कि ग्राम ताला में एक महिला अपने घर के सामने अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।
घटना स्थल पर घेराबंदी कर आरोपिया प्रभाति सेठ पति विपिन सेठ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम ताला को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पीले रंग के 5 लीटर क्षमता वाले जर्किन में लगभग 4 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 800 रुपये बताई जा रही है। महिला से शराब संबंधी दस्तावेज मांगे गए, परंतु वह कोई भी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सकी। जिसके आधार पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद मामले को जमानतीय पाए जाने पर आरोपिया को जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। बरामद शराब को मौके पर ही सीलबंद कर कब्जे में लिया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आरोपित: प्रभाति सेठ (28) जब्त शराब: 4 लीटर महुआ शराब धारा: 34(1) आबकारी एक्ट स्थान: ग्राम ताला, थाना बसना, जिला महासमुंद नोट: पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बेचने वालों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



