महासमुंद/कोमाखान NH-353 के पास अवैध शराबखोरी का खुलासा! पुलिस की रेड में एक गिरफ्तार
महासमुंद/कोमाखान। थाना कोमाखान पुलिस ने NH-353 स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास बने एक झोपड़ीनुमा ठिकाने पर अवैध शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति को दबोचा है। पुलिस को यह कार्रवाई उस समय मिली जब प्रधान आरक्षक टाउन पेट्रोलिंग पर थे।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 05 दिसंबर 2025 को प्रधान आरक्षक तथा हमराह आरक्षक 835 प्रमोद ध्रुव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सड़क किनारे अवैध शराब पिलाने का धंधा कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घोयनाबाहरा क्षेत्र से गवाहों को साथ लेकर बताए गए स्थान पर रेड की कार्रवाई की।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहां शराब पी रहे लोग भाग निकले। वहीं मौके पर मौजूद व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम पिंकु सिंह पिता जगदीश सिंह (उम्र 38 वर्ष), निवासी गणेशपारा बागबाहरा बताया।
पुलिस ने मौके से—03 डिस्पोजल गिलास (शराब की गंध सहित)
02 खाली देसी प्लेन शराब की बोतल 180 एमएल जप्त किए हैं।
आरोपी के पास शराब विक्रय अथवा पिलाने का कोई वैध लाइसेंस नहीं होना पाया गया। जिसके बाद उसे धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत शाम 6:20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने के कारण आरोपी को मौके पर सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में चर्चा — NH किनारे ऐसे ठिकाने बढ़ रहे हैं, पुलिस ने सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने भी ऐसे अवैध शराबखोरी के ठिकानों के खिलाफ अभियान तेज करने के संकेत दिए हैं।
रिपोर्ट: महाजनपद न्यूज़



