खल्लारी भीमखोज नाले के पास अवैध शराबखोरी का अड्डा! पुलिस पहुंची तो भागे लोग, दो गिरफ्तार…
खल्लारी। थाना खल्लारी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम आंवराडबरी के भीमखोज नाला और साहू खेत के पास अवैध शराब पिलाने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को पकड़ा है। दोनों अपने चखना ठेला में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भीमखोज नाला के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब पिलाने का काम कर रहा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक हमराह स्टाफ और गवाहों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर ठेले पर शराब पी रहे लोग भाग गए। मौके से संतोष दास वैष्णव (40 वर्ष) को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 180 एमएल की शराब वाली बोतल में लगभग 90 एमएल शराब, एक खाली बोतल और दो डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में साहू के खेत के पास संचालित अवैध शराब ठेला पर पुलिस पहुंची। वहां भी शराब पी रहे लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए। मौके से राकेश सबर (25 वर्ष) को पकड़ा गया। उसके पास से भी दो बोतल में लगभग 90 एमएल शराब और दो डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए।
दोनों आरोपियों के पास शराब बेचने या पिलाने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। आरोपियों से बरामद सामग्री को पुलिस ने जप्त कर धारा 36(C) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया, बाद में जमानतीय अपराध होने पर मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जप्तशुदा शराब एवं सामग्री को मालखाने में जमा कर मामले की विवेचना जारी है।



