बसना में अवैध शराब की अड्डेबाजी का भंडाफोड़! पुलिस पहुंचे तो भागे शराबी, एक गिरफ्तार…
बसना।थाना बसना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान शनिवार शाम पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 14 में दबिश देकर वहां चल रहे अवैध शराब पिलाने के अड्डे का पर्दाफाश किया। पुलिस के पहुंचते ही वहां बैठे शराबी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए, हालांकि एक आरोपी को पुलिस ने तत्काल मौके से गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बसना में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं उनकी टीम मुखबिर सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 14 पहुंचे, जहां आरोपी जगदीश बंजारा (27 वर्ष) अपने घर के सामने लोगों को बैठाकर अवैध शराब पिलाने की सुविधा दे रहा था। पुलिस को आता देख बैठे शराबी भाग निकले, लेकिन आरोपी को पकड़ लिया गया।
टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी से शराब पिलाने के संबंध में दस्तावेज़ मांगे, मगर वह कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से 02 खाली देसी प्लेन शराब की शीशी और 02 डिस्पोजल गिलास जिसमें शराब की गंध आ रही थी, जप्त किए।
आरोपी का कृत्य धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तारी में लिया गया। बाद में मामला जमानतीय होने पर आरोपी को जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आगे जांच जारी होने की जानकारी दी है।



