पटेवा/महासमुंद रहस्य बने सड़क हादसे की गुत्थी! 65 वर्षीय महिला की मौत, अब तक नहीं मिला टक्कर मारने वाला वाहन
पटेवा/महासमुंद। ग्राम टुरीडीह की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला फुलबाई चौहान की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने इलाके में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे को एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, फिर भी टक्कर मारने वाला वाहन और चालक अब तक अज्ञात है, जिससे मामले पर रहस्य गहराता जा रहा है।
घटना कैसे हुई? प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 01 नवंबर 2025 को सुबह करीब 11:00 बजे फुलबाई चौहान महतारी वंदन योजना का पैसा निकालने झलप बैंक जा रही थीं। करीब 11:30 बजे NH-53 रोड, छिलपावन चौक के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान मौत: पहले उन्हें NCC अस्पताल, झलप ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया गया।06 नवंबर 2025 दोपहर 12:35 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोटें मौत का कारण बताई गईं।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध मर्ग जांच में यह स्पष्ट हुआ कि: “मौत अज्ञात वाहन चालक की तेज व लापरवाह ड्राइविंग से आई चोटों के कारण हुई है।” इस आधार पर थाना पटेवा पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
अब तक अनुत्तरित सवाल…टक्कर मारने वाला वाहन कौन सा था? चालक कौन था? क्या यह सिर्फ हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण? इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है, जिससे हादसा रहस्य का रूप ले रहा है।
परिवार की अपील: फुलबाई चौहान के परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द जांच पूरी कर दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है। अब पुलिस जांच किस दिशा में जाती है, यह देखना होगा।इस हादसे का सच सामने आने में अभी भी समय लगेगा, लेकिन सवालों का सिलसिला अब भी जारी है।



