सरायपाली में पुलिस की दबिश! सफेद बोरी लेकर भागा युवक, 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सरायपाली।थाना सरायपाली पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बैदपाली चौक के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने के लिए रखे हुआ है।
सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में आरक्षक 53, 867 एवं 157 के साथ टीम मौके पर रवाना हुई। कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी की पहचान गिरधारी वैष्णव पिता रविशंकर वैष्णव उम्र 20 वर्ष, निवासी बाजार के पास बैदपाली रोड ताजनगर सरायपाली के रूप में हुई। आरोपी के पास मिली सफेद बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 2 प्लास्टिक पैकेट में भरी कुल 20 लीटर (20000 ML) देशी हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹4000 आंकी गई है।
आरोपी शराब रखने एवं बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब को जप्त कर सीलबंद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। आरोपी को मय माल थाना लाया गया है, जहां आगे की कार्यवाही जारी है।



