बसना/ पुरानी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, भाई ने भाई पर किया टंगिया से हमला — गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती
बसना | थाना बसना अंतर्गत ग्राम बुटीपाली में पुरानी लेन–देन की रंजिश को लेकर एक सनसनीखेज हमला सामने आया है। बुधवार 30 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11 बजे खेत से लौट रहे किसान पर उसके ही बड़े भाई ने टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार पटेल (48 वर्ष) निवासी बुटीपाली अपने खेत से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर उनके बड़े भाई शत्रुधन पटेल से आमना-सामना हो गया। पुराने लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने मां-बहन की गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ में रखे टंगिया जैसे हथियार से हमला कर दिया।
हमले में राजेश पटेल के सिर, आंख के ऊपर तथा दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे मौके पर गिरकर बेहोश हो गए। बाद में उन्हें अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना में भर्ती कराया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी हुलेश भारद्वाज सहित अन्य लोग बताए गए हैं।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रमांक 0/25 के तहत धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच जारी है।
👉 पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।



