बसना/मुनगाडीह में अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 10 लीटर शराब व स्कूटी जब्त
बसना | थाना बसना अंतर्गत चौकी भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम मुनगाडीह में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब एवं एक स्कूटी जब्त की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 22 हजार रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को चौकी भंवरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुनगाडीह में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से गंधर्व कुमार कुर्रे पिता जोईधा प्रसाद कुर्रे (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम मुनगाडीह को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पुरानी स्कूटी क्रमांक CG 10 CA 9386 की डिग्गी में रखी दो प्लास्टिक झिल्लियों में भरी कुल 10 लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद की गई।
आरोपी शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने शराब व स्कूटी को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे 31 दिसंबर 2025 को रात 8:25 बजे गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में प्रार्थी प्रधान आरक्षक 89 परमानंद रथ, चौकी भंवरपुर की भूमिका रही। मामले की विवेचना जारी है।



