भंवरपुर/बसना— डंगनिया खार मोड़ पर हिट एंड रन: अज्ञात सफेद कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक घायल
भंवरपुर/बसना (महासमुंद) — चौकी भंवरपुर क्षेत्र अंतर्गत डंगनिया खार मोड़ पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही और तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित शिव कुमार पाण्डव (40 वर्ष), निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना पिथौरा, अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HF 4205 से ग्राम तरेकेला से गोरटेक की ओर जा रहा था। शाम करीब 5 बजे डंगनिया खार मोड़ ग्राम भंवरपुर के पास सामने से आ रही सफेद कार ने खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।
हादसे में शिव कुमार सड़क किनारे खेत में जा गिरा, जिससे उसके बाएं कंधे और बाएं हाथ की कलाई में चोट आई है। कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिससे पीड़ित वाहन का नंबर नहीं देख सका।
घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद पीड़ित परिजनों के साथ चौकी भंवरपुर पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 0/26 के तहत धारा 281, 125(ए) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर फरार वाहन चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
👉 यह मामला एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है।



