महासमुंद -/ढाई लाख रुपये प्रति किलो कीमत के आम की तस्वीर इंटरनेट पर डाली तो रातों रात चार आम चोरी हो गए
अजीबो गरीब मामला ओडिशा के नुआपड़ा जिले के खरियार रोड निवासी सोने-चांदी का कारोबार करने वाले लक्ष्मीनारायण घर का है वर्ष 2009 में लक्ष्मीनारायण ने बगीचा लगाने नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के नर्रा गांव में कोमाखान मार्ग पर साढ़े तीन एकड़ जमीन खरीदी
इंटरनेट मीडिया में पोस्ट के बाद हुई आम की चोरी

इन दिनों ढाई लाख रुपये किलो वाला जापानी आम ‘मियाजाकी’ चर्चा का विषय बना हुआ है। समाचार पत्र एवं टीवी चैनल पर खबर देखने के बाद लक्ष्मीनारायण को इस विषय में जानकारी हुई तब उन्हें याद आया कि इसी तरह के आम की किस्म उनके बगीचे में भी है। जो मियाजाकी हो सकती है। यह आम भी मियाजाकी की तरह बैंगनी रंग का है।

बताया गया कि बगीचे में फले उस आम की फोटो उन्होंने इंटरनेट मीडिया में डाली और अगले दिन उस किस्म के सभी आम चोरी हो गए। उस किस्म का सिर्फ एक आम बचा। चोर ने बाकी किस्म के किसी भी आम को हाथ नहीं लगाया। लक्ष्मीनारायण ने अब फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी है।
आम के अलावा ये पेड़ पौधे भी
लक्ष्मीनारायण के फार्म हाउस में आम के अलावा और भी कई तरह के पेड़ पौधे हैं। उन्होंने यहां लीची, नारियल, नींबू, मौसंबी, चेरी, आंवला, शहतूत, जाम, चीकू, कटहल आदि के पेड़ लगा रखे हैं। यहां गुलाब सहित कई प्रकार के रंग बिरंगे फूल महकते हैं। लक्ष्मीनारायण यहां पहले केले और सब्जियां भी उगा चुके हैं। उन्होंने आर्गेनिक खेती को अपनाया है और रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं।