बसना/ ग्राम धुपेनडीह में किसान के खेत से सोलर पंप पैनल चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
बसना /चौकी भंवरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुपेनडीह में किसान के खेत से शासन द्वारा प्रदत्त ECOZEN सोलर पंप पैनल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना बसना में अपराध क्रमांक 0/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सदानंद पटेल पिता स्वर्गीय घासीराम पटेल, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम धुपेनडीह, पेशे से कृषक हैं। उन्होंने अपने खेत डिही खार में शासन द्वारा प्रदत्त ECOZEN कंपनी का सोलर पंप पैनल लगाया था। दिनांक 29 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोर उक्त सोलर पंप पैनल को चोरी कर ले गए।
चोरी गए सोलर पंप पैनल की कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गई है। पैनल का मशीन नंबर EZMC123070655 तथा सर्विस नंबर E2590149 है। प्रार्थी द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने चौकी भंवरपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया।
आरक्षक क्रमांक 905 कोमल राम साहू द्वारा नालसी नंबरी थाना बसना भेजी गई, जहां अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है तथा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर चोरी गए सोलर पंप पैनल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।



