बसना थाना क्षेत्र से नाबालिग बालक लापता, अपहरण की आशंका मामला दर्ज
बसना (महासमुंद)। थाना बसना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निवासी एक मजदूर पिता ने अपने नाबालिग पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि वह कक्षा सातवीं तक शिक्षित है तथा मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें सबसे छोटा (उम्र 13 वर्ष) है, जिसका जन्म 24 नवंबर 2012 को हुआ है और वह वर्तमान में कक्षा सातवीं का छात्र है।
प्रार्थी के अनुसार दिनांक 13 जनवरी 2026 को वह काम करने सिरको सोसायटी गया था। शाम करीब 7 बजे घर लौटने पर उसकी पत्नी बताया कि उनका बेटा लगभग 4 बजे घर से निकला था, जो अब तक वापस नहीं लौटा है। आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पिता ने आशंका जताई है कि उसके नाबालिग पुत्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है। इस संबंध में थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्रकरण क्रमांक धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पुलिस द्वारा बालक की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर पूछताछ की जा रही है तथा परिजनों से भी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को बालक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तत्काल थाना बसना को सूचित करें।



