पिथौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद थाना पिथौरा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 6 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पिथौरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग एवं जुर्म-जरायम पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिरना में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम गवाहों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्रवण यादव पिता सुभाष यादव, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम गिरना, थाना पिथौरा, जिला महासमुंद बताया। आरोपी के कब्जे से
5 लीटर की प्लास्टिक जरीकेन में 5 लीटर
1 लीटर की प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर
कुल 6 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित देशी महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1200 रुपये आंकी गई है।
आरोपी से शराब रखने एवं बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद शराब को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
मौके पर बिना नंबरी देहाती नालसी अपराध क्रमांक 0/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया। बाद में थाना वापस आकर प्रकरण को असल अपराध के रूप में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने के कारण गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को दी गई। पुलिस द्वारा आगे की विवेचना जारी है।



