महासमुंद -/चैनल गेट और अंदर सटर का दो ताला तोड़कर गोदाम से चोरी का वारदात लगभग 40 बोरी चावल शक्कर और किलोबाट रातों रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम
महासमुंद
जिले में चोरों के हौसले बुलंद है चोर अब निजी समानों के साथ साथ शासकीय योजनाओँ में संचालित में लग रहे है सामानों की चोरियों के घटनाओं को अंजाम दे रहे है चोर अब शासकीय योजनाओं में जैसे कि स्कूलो में कम्प्यूटर और अन्य सामानों की चोरी गोठानो में ट्यूब वेल की चोरी के साथ साथ शासकीय उचित मूल्यों की दुकान भी चोरों के निशाने में रहते है ।

सब बार महासमुंद स्थित बेलशोंडा में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है ग्राम पंचायत बेलसोंडा के उप सरपंच ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा महासमुन्द हुलसी चंद्राकर ने बताया की गत रात्री को बेलसोंडा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से
बाहर चैनल गेट का ताला तोड़कर इसके बाद अंदर सटर का दो ताला तोड़कर गोदाम से चोरी का वारदात को अंजाम दिया गया है

उप सरपंच हुलसी चंद्राकर ने बताया की लगभग 40 बोरी चावल 45 किलो चिनी और किलो बाट को चुरा लिया गया है जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान में चोरी की यह पहला घटना नही है इसके पहले भी जिले भर में कई दुकानों में चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है बता दें की कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानें गांव और सहर से बाहर है इसी का फायदा चोर लोग उठाते है ।