महासमुंद -/ स्कूल खुलने से पहले की गई स्कुल बसों की जाँच, 32 स्कूल बसों का हुआ फिटनेस जाँच परीक्षण, जिसमे 02 बसों का फिटनेस अवधि समाप्त 50 स्कूल बस वाहन चालकों एवं परिचालको क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
महासमुंद
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकाश राव गिरेपुंजे महोदय ने स्कूल बसों का फिटनेस जाँच एवं वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने को दिये निर्देश

32 स्कूल बसों का हुआ फिटनेस जाँच परीक्षण, जिसमे 02 बसों का फिटनेस अवधि समाप्त होने से परिवहन कार्यालय में आकर फाइन पटाने बोला एवं 10 बसों का छोटी- मोटी खामी पाये जाने से सुधार करने दिये निर्देश

50 स्कूल बस वाहन चालकों एवं परिचालको क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
आज् दिनांक 25.06.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अकाश राव गिरेपुंजे के दिशा- निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री राजेश देवांगन के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी श्री सिद्धेश्वर प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस महासमुंद, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त टीम के साथ पुलिस लाइन परसदा में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चेकिंग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार
जिला परिवहन अधिकारी श्री रामकुमार ध्रुव, निरीक्षक श्री शेषनारायण ध्रुव, सहायक प्रोग्रामर,श्री अमित पाटिल, संजय सिंह, रामभरोसा निर्मलकर, मोहन कंडरा, लखन पटेल, मेघूराम महोबिया एवं यातायात से सहायक उप निरीक्षक मो. फारुख खान, प्रधान आरक्षक, आनंद ध्रितलहरे, आरक्षक महेन्द्र दीवान एवं राधेलाल चंद्रवंशी के द्वारा जैसे वाहन में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्रेशर हॉर्न, आपातकालीन खिड़की, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाइल नंबर, फर्स्ट एड किट, अग्निशमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है कि नहीं आदि चेक किया।
जिसमे 32 स्कूल बसों का फिटनेस जाँच परीक्षण किया जिसमे 02 बसों का फिटनेस अवधि समाप्त होने से परिवहन कार्यालय में आकर फाइन पटाने कहा गया एवं 10 बसों का छोटी- मोटी कमियों को 01 सप्ताह के भीतर कार्य पूर्ण कराने निर्देश दिये गये। साथ ही 50 स्कूल बस वाहन चालकों एवं परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय महासमुंद से आये डाक्टर श्रीमती भुनेश्वरी साहू एवं श्री रविकांत गायकवाड़, नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा किया गया।
स्कुल बस वाहन जांच शिविर का उद्देश्य छात्र – छात्राओं का सुरक्षित परिवहन है। जांच शिविर के दौरान वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लाइसेंस चेक किया गया। इसके अलावा वाहन चालकों को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन चालन के दौरान लापरवाही ना करने, कंडक्टर के द्वारा दरवाजे पर खड़ा ना रहने, स्कूल बच्चों को सुरक्षित चढ़ाने एवं किसी भी प्रकार का नशीली पदार्थ का सेवन ना करने के लिए समझाईश भी दिया गया।