Thursday, July 31, 2025
महासमुंदसरायपाली-/तकनीकी सहायक सरपँच सचिव और जगत तांडी पर ग्रामीणों ने क्या आरोप...

सरायपाली-/तकनीकी सहायक सरपँच सचिव और जगत तांडी पर ग्रामीणों ने क्या आरोप लगाए है आखिर गबन करने वालो के ख़िलाप कब होगी दंडात्मक कार्यवाही कब रुकेगी इस ग्राम पंचायत में भ्र्ष्टाचार पंचों को दोहरा लाभ देने में ……..

सरायपाली-/तकनीकी सहायक सरपँच सचिव और जगत तांडी पर ग्रामीणों ने क्या आरोप लगाए है आखिर गबन करने वालो के ख़िलाप कब होगी दंडात्मक कार्यवाही कब रुकेगी इस ग्राम पंचायत में भ्र्ष्टाचार पंचों को दोहरा लाभ देने में ……..

सरायपाली से हेमन्त वैष्णव

महासमुंद जिले सरायपाली जनपद अंतर्गत ऐसा ग्राम पंचायत का मामला आया है जहाँ के सरपँच सचिव ने नियम कानून अधिनियम को खूंटी में टांग अपना नियम कानून बना रहे है और उस नियम के विरुद्ध जो कार्य हो रहा है और उन लापरवाही और भ्र्ष्टाचार को रोकने जिन अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया ऐसे ही अधिकारी ऐसे सरपँच सचिवों का कार्यवाही ना कर उनका हौसला बढ़ाते है ।

मामला है सरायपाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी सरार का जहां के सरपंच और सचिव सरकारी रकम को डकारने के लिए रोजगार गारंटी में में एक अच्छी खासी चाल चली है लेकिन ज्यादा दिन तक यह मामला नही दब पाया और आखिर कुमसी सरार के सरपँच सचिव का पोल खुल गया है ।

सरपँच सचिव ने मनरेगा में भ्र्ष्टाचार करने के लिए कई हदे पार कर दिया फर्जी मस्टरोल बनाने में जो काम मे नही आते उनका भी तालाब किनारे फर्जी फोटो खींचकर अपलोड किया जा रहा है ग्रामीणों की माने तो सिकायत में तकनीकी सहायक और सरपँच सचिव मनरेगा में बड़े पैमाने पर भृष्टाचार करने में लगे हुए है बताया जा रहा है पंचों ने नाम से फर्जी मस्टरोल भरकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है वही पंचों को मानदेय भी दिया जा रहा है

ग्रामीणों ने बताया की पहले भी एक गबन के मामले में सरपँच सचिव से वसूली हेतु कार्यवाही का आदेश जारी हुवा है लेकिन इसके बावजूद भी सरपँच सचिव मिलकर कई बड़े भ्र्ष्टाचार को अंजाम दे रहे है ।

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ियों की व्यवस्था और कुपोषण उन्मूलन पर ध्यान दें अधिकारी: मंत्री श्रीमती राजवाड़े

छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ियों की व्यवस्था और कुपोषण उन्मूलन पर ध्यान दें अधिकारी: मंत्री श्रीमती राजवाड़े दंतेवाड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक...

हेल्थ प्लस