महासमुन्द : अधीक्षक हुवा ठगी का शिकार एक रूपये एसएमएस चार्ज के नाम पर खाते से उड़े 94982 रूपये
महासमुन्द
वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द का निवासी हूं, रेल्वे विभाग महासमुन्द मे वाणिज्य अधीक्षक के पद पर पदस्थ हूं कि मेरे द्वारा आमेजन कंपनी से सामान मंगाया था सामान नही आने पर गुगल से आमेजन कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर एक लिंक आया जिसमे 01 रूपये डालने पर मेरे खाता से कुल 94982 रूपये आनलाईन निकाल लेने धोखाधडी करने के संबंध मे मोबाईल नम्बर 8252238585, 9279981874 , 8250458708,8294233969 के धारक के विरूद्ध कार्यवाही बाबत्
एक लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रहा हूं कार्यवाही की जावे आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया, आवेदन नकल जैल है प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महासमुन्द थाना महासमुन्द जिला महासमुन्द विषय मोबाईल नम्बर 8252238585, 9279981874, 8250458708, 8294233969 के
धारक द्वारा मेरे एसबीआई अकांउट नम्बर 10757327657 से 94982/रूपये आंनलाईन निकाल कर धोखाधडी करने के संबंध में कार्यवाही बाबत्।
आंनलाईन निकाल कर धोखाधडी करने के संबंध में कार्यवाही बाबत्। महोदय, मै शिवाजी बनर्जी पिता स्व0 सत्यनारायण बनर्जी उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द थाना व जिला महासमुन्द का निवसी हूं, रेल्वे विभाग महासमुन्द मे वाणिज्य अधीक्षक के पद पर पदस्थ हूं,
मैने आमेजन कंपनी से आनलाईन सामान मंगाया था जो हमारे पते पर आया ही नही था, आमेजन एप्प पर चेक करने पर सामान वापस जा रहा था, जिसे वापस मंगाने के लिये मैने दिनांक 19.09.23 को मेरे मोबाईल नम्बर 8435415420 से आमेजन कस्टमर केयर का नम्बर गुगल से सर्च किया, एक नम्बर 8252238585 मिलने से मै फोन किया, उसने बोला मै काल बैक कर रहा हूं फिर तुरंत एक नम्बर 9279981874 से काल आया और अपना नाम अमीत अग्रवाल
बताया और आमेजन कस्टमर केयर से बात कर रहा हूं बोला। फिर उसने 8250458708, 8294233969 से एक लिंक मेरे मोबाईल न0 पर भेजा, और एक रूपये एसएमएस चार्ज भेजने की बात कही, तो मैने लिंक पर क्लीक कर 01 रूपये भेज दिया। करीबन रात 08.30 बजे मेरे मोबाईल न0 7566373085 पर पैसे कटने की मैसेज आना शरू हो गया और मेरे एसबीआई सेविंग मेन ब्रांच महासमुन्द अकाउट न0 10757327657 से पहले एक बार 5000 रूपये, तथा 18 बार 4999
10757327657 से पहले एक बार 5000 रूपये, तथा 18 बार 4999 रूपये कुल 94982 रूपये कट गया। मैने तत्काल एसबीआई आनलाईन कस्टमर केयर नं0 1800111109 पर काल कर मेरा खाता के यूपीआई, आनलाईन बैकिंग, एटीएम कार्ड को लाक कराया। बाद सायबर सेल महासमुन्द आकर आनलाईन शिकायत दर्ज कराया जिसकी नालेज नं0
33309230011904 प्राप्त हुआ। बाद मे पता चला कि मेरा पैसा कुल 94982 रूपये साइबर जालसाज द्वारा दिनांक 20.09.23 के रात्रि 00.30 बजे एटीएम आईडी 42659004 से निकाल कर मेरे साथ धोखाधडी किया है। दिनांक – 27.09.23 हस्ताक्षर स्पष्ट अंग्रेजी में प्रार्थी शिवाजी बनर्जी वार्ड न0 13 थांमस गली महासमुन्द मो0न0 8435415420 ।