महासमुन्द सांकरा : दुकान खाली करवा कर निकालने के बाद दुकान मालिक के माँ के साथ घर घुसकर मारपीट
महासमुन्द सांकरा
मै ग्राम सांकरा में रहता हूं मेन रोड सांकरा में मेरा बिल्डींग मटेरियल का दुकान घर है तथा मेरा घर परसवानी रोड सांकरा में भी है कि आज दिनांक 27/09/2023 को मै अपने दुकान में था तभी दोपहर करीब 01.00 बजे मेरे घर से मेरी मम्मी श्रीमति माया देवी का फोन आया फोन उठाया तो मेरी मम्मी बतायी कि मै घर के सामने परछी में
बैठी थी पूर्व के दुकान किरायदार जिसका व्यवहार ठीक नहीं होने से दुकान खाली करवा कर निकाल दिये थे उसी बात को लेकर श्रीमुख प्रधान मेरा घर में आया और खाने के लिये कुछ मांगा तो मेरी मम्मी घर अंदर खाने के लिये बिस्किट पैकेट लेने जाने लगी उसी समय मेरी मम्मी के पीछे पीछे श्रीमुख
प्रधान घर अंदर घुसकर लगा तो मेरी मम्मी मना किया तो श्रीमुख प्रधान मेरी मम्मी को बोला कि मुझे किराया का दुकान से निकाल दिये हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए आक्रोशित होकर मारपीट करने उतारू होने लगा जिसे मना किया व विरोध करने लगी तो श्रीमुख प्रधान हाथापाई करने लगा
व हाथ में रखें किसी चाकू जैसे हथियार से मारपीट करने लगा तभी बीच बचाव विरोध करते समय मेरी मम्मी मायादेवी को दोनों हाथ की हथेली, व ठूड्डी में चोट लगा है मारपीट कर श्रीमुख प्रधान घर से भाग जाना बतायी है तब मै तत्काल अपने दुकान से घर आया देखा तो मेरी मम्मी के दोनों हाथ व ठूड्डी से खून निकल रहा था
तब मै घटना की बात को मेरे घर के किरायेदार राजेश सिंह, रूबी सिंह को बताया हूं मै मेरी मम्मी के साथ हुयी घटना की रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। कार्यवाही चाहता हूं। मामले में सांकरा थाना ने आरोपी के ख़िलाप 452-IPC, 294-IPC, 323-IPC
के तहत मामला दर्ज किया है ।