महासमुन्द : अवैध सराब बेचने वालों की इतना हिम्मत कहा से आता है कि अब सूचना देने वालो के साथ मारपीट पे उतारू हो जा रहे है ।
क्षेत्र में रोज दिनों अवैध सराब बेचने वालों की संख्या बढ़ रहा है हर रोज अवैध सराब के मामले में एफआईआर दर्ज हो रहा है लेकिन कई मामलों में गुप्त सूचना देने वालो को यह सब महंगा पड़ जाता है जिले में सराब माफियाओं का हिम्मत भी कुछ कम नही है ये भी सिकायत करने वालो को डरा धमकाकर चुप करा देते है हा जबसे महिला स्व सहायता के महिलाएं सक्रिय हुई है कई गांव में अवैध सराब बंद है ।
मामला है महासमुन्द जिले के तेंदुकोना का ग्राम मोहंदा में रहती हूं गृहिणी हूं आज दिनांक 29/09/23 प्रात: करीब 07 बजे मैं और मेरी सास पांचो बाई अपने घर के बाहर चौरा में बैठे थे कि पडोस के रहने वाली राजकुमारी विश्वकर्मा पति कंवल सिंग विश्वकर्मा उम्र करीब 45 वर्ष एवं राजकुमारी की लडकी कविता विश्वकर्मा पति बलराम विश्वकर्मा उम्र करीब 25 वर्ष दोनों आकर मुझे ताना मारने लगे की तुम लोग हम लोगों को दारू में पकडाते हो कहकर लडाई झगडा करने उतारू हो रहे थे
तो मैं बोली की हम लोग क्यों पकडायेंगे कहकर उन्हें ताना मारने से मना की तो दोनों उतावले होकर आये और मुझे रण्डी भोसडी कहते अश्लील गाली गलौच कर दोनों मेरे सिर के बाल को खींचने लगे एवं गिरा दिये एवं जान सहित मार देंगे कहते हुए कविता ने डण्डे से मेरे सिर के बायें तरफ मारकर चोंट पहुंचायी है एवं राजकुमारी हाथ
मुक्का से मारपीट की है मेरी सास पांचो बाई बीच बचाव करने आयी तो उसे भी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं जिससे पीठ कंधा में दर्द है घटना को उत्तम साहू एवं आस पास के लोग देखे हैं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पढवाकर
देखी सुनी जैसे बताया गया है वैसा लिखा गया है । 13- कार्यवाही जो की गई उपरोक्त विवरण से धारा 294,323,506,34 भादवि का प्रकरण प्रजीबध्द कर विवेचना में लिया गया