महासमुन्द :बीजेपी ने उतार दिया प्रत्यासी महासमुंद जिला के चारों विधानसभा सीट पर लगी मुहर , इधर कांग्रेस से सरायपाली में सम्भावित सूची में नाम आने पर फूटने लगे फटाखे ।
महासमुन्द हेमन्त वैष्णव 9131614309
छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 64 प्रत्याशियों का नाम है लेकिन कांग्रेस अब कब जारी करेगी सूची इस बात को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई है हालांकि छत्तीसगढ़ में भी
कांग्रेस के संभावित सूची का नाम सोसल मीडिया में वायरल हुवा जिसमे बसना से राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह आर सरायपाली से किस्मत लाल नंद का नाम शामिल था
वही कल सरायपाली विधानसभा में
कांग्रेस विधायक किस्मत लाल नंद का संभावित सूची में टिकट का नाम आने से विधायक समर्थको ने उत्तेजना एवं खुशी में भंवरपुर चौक में फटाका फोड़कर खुशियां मनाएं नारा लगाए।
हीरू चौरसिया प्रेम पटेल उमरिया किशोर् , अशोक डड़सेना आदि उपस्थित रहे ।
वही आज महासमुन्द में दूसरी सूची जारी होंने के बाद सभी सीट पर ऐलान हो चुका है सरायपाली से श्रीमती सरला कोसरिया , खल्लारी से अल्का चंद्राकर महासमुंद से भैया योगेश्वर सिन्हा , बसना से डॉ संपत अग्रवाल विधायक प्रत्याशी पर बीजेपी मुहर लगा चुकी है ।
डॉ सम्पत अग्रवाल तो पहले से ही जनसम्पर्क में है और आज बीजेपी से टिकट मिलने के वाद उनका पलड़ा वास्तविक में भारी हो चुका है उनको बधाई देने लोगो का तांता लगा हुवा है
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में 50 हजार से अधिक मत प्रापत हुवा था ।
वही सरायपाली से सरला कोसरिया भी लगातार जनसम्पर्क में है और हजारो की भीड़ इकट्ठा हो रहे है उनके कार्यक्रम में अल्का चंद्राकर को भी पहले ही सूची में नाम जारी होने के बाद वे लगातार जनसम्पर्क में है लेकिन उनके कार्यक्रमो में ज्यादा भीड़ दिखाई नही देते , वही योगेश्वर सिन्हा जी अब महासमुन्द में क्या
धमाल मचा पाते है देखना है उनको भी बधाई देने लोगो का भारी भीड़ देखा जा रहा है ।