बसना : रोड नही तो वोट नही महिलाओं बच्चो सहित चुनाव बहिष्कार में उतरे ग्रामीण ।
बसना विधानसभा अंतर्गत आने वाले गांव सीतापुर के ग्रामीणों ने आज 3 दिनों से चुनाव बहिष्कार के नारे लगा रहे है कोई नेता या अधिकारी संज्ञान में नही लेने पर नाराज ग्रामीण सीधा जिला कलेक्टर के पास पहुँच गए और अपनी समस्याएं सुनाई यह गांव बसना से बिलाईगढ़ मार्ग पर पड़ता है सीतापुर के ग्रामीणों ने बताया कि
चुनाव बहिष्कार का वीडियो
नरसिंगपुर और मुख्यमार्ग जाने के लिए यहां के छात्र छात्राऐ सहित मरींजों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के अनुसार पक्की सड़क नही होने के कारण बरसात में परेशानी और बढ़ जाती है गांव वालों ने सड़क की मांग
कई बार शासन प्रशासन को कर चुके है लेकिन उनका सुनने वाला कोई नही है ग्रामीणों को मजबूरन विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय लिए है ग्रामीणों ने
जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा है की सीतापुर गांव में आने वाले दिनों में अविलम्ब पक्की सड़क नही बनने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिए है जिसका सम्पूर्ण जवाबदारी छ्ग शासन को बताया है ।