सरायपाली : अस्पताल के सामने से मोटर सायकल की चोरी ।
सरायपाली
मैं ग्राम हर्राटार में रहता हूं। खेती किसानी का काम करता हूं दिनांक 15.08.2023 को मेरी पत्नी तुलसी सेठ डिलवरी हेतु CHC सरायपाली में भर्ती थे। उस दिन में मेरी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 2854 को लेकर मैं सरायपाली अस्पताल गया अस्पताल के बाहर मोटर सायकल को

खडा कर अस्पताल में रूका था समय समय पर मोटर सायकल का इस्तेमाल कर रहा था । दिनांक 17.08.2023 को शाम करीब 04.00 बजे मोटर सायकल के पास गया तो मोटर सायकल कीमत करीब 25,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था । उसके बाद से मोटर सायकल के मिलने की उम्मीद में पता तलाश किया नहीं मिला तो आज दिनांक

11.10.2023 को थाना रिपोर्ट करने आया हूं। मोटर सायकल चोरी के संबंध में मेरी पत्नी तुलसी सेठ, बहन कु0 पदमा सेठ तथा परिवार के लोग जानते है। रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही किया जाय। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है में सरायपाली पुलिस में 379-IPC के तहत अपराध दर्ज किया किया गया है ।


