महासमुन्द : 6 आरोपियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
महासमुन्द
जुआरियो के विरुद्ध महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबहरा यूलैंडन यार्क द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है, उक्त निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी तेंदुकोना राणा सिंह एवम उप निरीक्षक विनोद कश्यप चौकी प्रभारी बुंदेली के मार्गदर्शन में दिनाँक

13/10/2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम जगदल्ला रोड किनारे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 06 आरोपियों से 4700/- नगद,52 पत्ती ताश और एक मोमबत्ती जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अपराध धारा का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम :-*1. पेमेश्वर् चक्रधारी पिता तिहारू चक्रधारी उम्र 20 वर्ष 2. योमेश् सिन्हा पिता टिकेराम सिन्हा उम्र 28 वर्ष, 3. नेतराम निषाद उम्र 33 वर्ष 4. देवनारायण चक्रधारी पिता नंदू राम चक्रधारी उम्र 24 वर्ष 5. मेसराम चक्रधारी पिता मोरध्वज चक्रधारी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम नवागांव कला थाना तेंदुकोना एवम 6. गुलज़ार वैष्णव पिता तेजेश्वर् वैष्णव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जगदल्ला पुलिस चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना जिला महासमुन्द (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में बुंदेली चौकी के आरक्षक प्रीतम विश्वकर्मा, मोतीराम दीवान, हिवराज कुर्रे, मोहन ध्रूव, राकेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।


