महासमुन्द के सभी थानों में 299 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1,08,200/-( एक लाख आठ हजार दो सौ रुपये) समन शुल्क वसूल किया गया।
महासमुन्द
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेन्द्र सिंह(भा.पु.से.) के द्वारा शाम 4:00 से रात्रि 8:00 तक सघन वाहन चेकिंग अभियान- बिना नंबर, शराब पीकर वाहन चलाना एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया एवं चार-पहिया वाहनों पर कार्यवाही करने दिये निर्दे
यातायात पुलिस एवं जिले के समस्त थानों के द्वारा कुल- 299 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1,08,200/-( एक लाख आठ हजार दो सौ रुपये) समन शुल्क वसूल किया गया।
बिना नंबर के वाहन चलाने वाले 27 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 8100/- समन शुल्क वसूल किया गया
रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12000/- समन शुल्क वसूल किया गया*
अवैध पार्किंग में खड़े 07 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 2100/- रुपए समन शुल्क वसूल किया गया*
गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 41 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 12300/- समन शुल्क वसूल किया गया*
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया जिस पर न्यायालय द्वारा ₹10000/- अर्थदण्ड से दंडित किया गया*
बिना कागजात के चलने वाले 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6600/- समन शुल्क वसूल किया गया*
बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाना, तीन सवारी, मोबाइल से बात करते वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना के एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 161 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल- 67100/- समन शुल्क वसूल किया गया।*
अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर एवं हाइवा वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा पकड़ कर परिवहन विभाग को कार्यवाही करने दिया गया जिस पर परिवहन विभाग व्दारा 2 हाइवा एवं 4 ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर 36,000/- समन शुल्क वसूल किया गया*
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह(भा0पु0से0) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे(रा0पु0से0) सर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक(यातायात), श्री घनेन्द्र सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन मे दिनांक- 09.10.2023 से 14.10.2023 तक शाम 04.00 बजे रात्रि-08.00 तक प्रभारी यातायात श्री लक्ष्मी नारायण साव, यातायात स्टाफ एवं जिले के सभी थानों को महासमुंद शहर एवं जिले के थानो क्षेत्रों में चलने वाले बिना नंबर, शराब पीकर वाहन चलाना दोपहिया, चारपहिया वाहनो पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार्यवाही करने आदेश दिए जिस पर यातायात पुलिस एवं थानों के द्वारा कुल 299 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर राशि- 1,08,200/- समन शुल्क वसूल किया गया।
जिसमें बिना नंबर के वाहन चलाने वाले 27 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 8100/- समन शुल्क, रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12,000/- समन शुल्क, अवैध पार्किंग में खड़े 07 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 2100/- रुपए समन शुल्क, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 41 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 12300/- समन शुल्क, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया जिस पर न्यायालय द्वारा ₹10000/- अर्थदण्ड से दंडित किया, बिना कागजात के चलने वाले 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6600/- समन शुल्क वसूल किया, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाना, तीन सवारी, मोबाइल से बात करते वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना के एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 161 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल- 67100/- समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही अवैध रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर एवं हाइवा वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा पकड़ कर परिवहन विभाग को कार्यवाही करने दिया गया जिस पर परिवहन विभाग व्दारा 2 हाइवा एवं 4 ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर 36,000/- समन शुल्क वसूल किया गया।
साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नलो का पालन करना, बिना नंबर प्लेट के वाहन नही चलना, तीन सवारी नहीं चलना, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन नही चलाना इत्यादि यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।