आज बसना में भाजपा चुनाव कार्यलय का उद्घाटन
आज बसना में भाजपा चुनाव कार्यलय का उद्घाटन
महासमुन्द
आज बसना में भाजपा के विधानसभा चुनाव कार्यलय का उद्घटान किया जा रहा है बता दें भाजपा से डॉ संपत अग्रवाल को टिकट मिलने के बाद बसना से हर सम्भव जितने का प्रयास किया जा रहा है बसना बीजेपी के कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे है बता दें कि आज बसना के पुराना पंजाब नेसनल बैंक के बगल 11 बजे भाजपा चुनाव कार्यलय का उद्घाटन किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां चल रही है ।