बसना : कांग्रेस के पदाधिकारीयो , ने आज बसना बीजेपी में कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर शामिल होने वाले लोगो को अपना सदस्य तक मनाने किया इनकार , कहा ये सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका है । आज बसना में 16 कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी प्रवेश वाले खबरों पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सवाल उठाया है बसना कांग्रेस और उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी महासमुन्द इस्तियाक खैरानी ने
कहा कि जो लोग आज बसना बीजेपी में अपने आप को कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर सामिल हुए है वे लोग कभी भी बैठक में नही हुए है इस्तियाक खैरानी ने बीजेपी से कांग्रेस के कार्यकर्ता होने का सबूत मांगा है इस्तियाक खैरानी ने बात चीत करते हुए कहा की इस बार फिर छत्तीसगढ़ और बसना में कांग्रेस जीतेगी और राजा साहब को फिर टिकट मिल रहा है और अगले चुनाव के अलावा इस बार हम ज्यादा वोट से जीतेंगे इस्तियाक खैरानी ने कहा की इस बार फिर कांग्रेस की लहर है बसना से राजा देवेन्द्र और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर बनने जा रही है वह भी प्रचण्ड बहुमतों से ।
वही महासमुन्द लोक सभा आईटी सेल के प्रभारी जफर उल्ला खान ने कहा कि ये सस्ती लोक प्रियता पाने का तरीका है वे लोग कार्यकर्ता तो छोड़िए कांग्रेस के सदस्य तक नही है ।
जबकी कार्यकर्ताओं ने मीडिया के समक्ष कहा था कि वे जामजूडा से है समपती सिदार,रूपविलास साहू, राधेश्याम सिदार,धनुक सिदार, चित्रसेन सिदार, लक्ष्मी प्रसाद राणा, भोलाराम राणा, निराकार सिदार,जैमन सिदार, रमेश विश्वकर्मा, दिलवर कंवर, लोचन सिदार,नेगी सिदार,लक्ष्मण सिदार तथा ग्राम भगतदेवरी से श्याम लाल साहू) ने बीजेपी के रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़, बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए है

बीजेपी में शामिल हुए लोगो ने कहा था की बड़ी उम्मीद से वे कांग्रेस में प्रवेश किए थे। जिसमें से कुछ लोग कांग्रेस के कोर कमेटी में भी शामिल थे। लेकिन उनका कहना था कि अब उन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस हो रही थी।इसलिए वे सभी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षों में हर वर्ग के लिए कार्य किए गए हैं। उनके कार्यों से प्रभावित होकर इन सभी साथियों ने आज बीजेपी में प्रवेश किया है।
