सरायपाली : ट्रक ने कुचलते हुए करीब 15 फीट घसीटने की खबर दुर्घटना में एक मौत ।सरायपाली शहर के अंदर आज एक व्यक्ति का मौत की खबर है जानकारी के अनुसार थाना चौक मैंन रोड अग्रसेन चौक के पास एक ट्रक ने संजय नगर के एक आदमी को
कुचलकर करीब 15 फीट घसीटते ले गया दुर्घटना में उक्त व्यक्ति की मौत बताया जा रहा है बता दें कि सरायपाली में शहर के अंदर बड़े वाहनों का जाना हमेसा दुर्घटना की और इशारा करता ही रहता है लेकिन बड़े वाहनों के सहर अंदर आवाजाही पर रोक नही लग पा रहा है जिसके कारण सरायपाली सिटी में दुर्घटना की आसंका हमेसा बना
रहता है बता दें कि त्योहार के सिजन में सरायपाली में भारी भीड़ रहता है साथ ही साथ दुकानदार भी अपने दुकान से से अधिक जगहों पर समान रखते है जिसके कारण भी लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है शहर वासियों के अनुसार सिटी में बड़े वाहन भारी तेज रफ्तार में वाहन चलाते देखें जा सकते है जिसमे कोई लगाम नही है ।


