महासमुन्द : भाभी और भतीजे की हत्या दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी वारदात की वजह क्या बताया जा रहा है । छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के कोमाखान क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार मृतक महिला के देवर ने मंगलवार की रात अपनी भाभी और भतीजे की हत्या कर दी।
इसके बाद मौके से फरार हो गया। दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका का पति जब काम से वापस घर आया और दरवाजा खोलकर अंदर गया तब अपने पत्नी व बेटे को मृत देखा और पुलिस को सूचना दी. दरअसल ग्राम पतेरापाली में गैंदू ठाकुर अपनी पत्नी, बेटा, छोटे भाई व मां के साथ रहता था. गैंदू का छोटा भाई पोखराज ठाकुर उम्र 30 वर्ष शराब का आदि था और अक्सर शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा करता था. घटना के दिन गैंदू
काम पर गया था और उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई थी
घर पर गैदू की 31 वर्षीय पत्नी तुलसी ठाकुर व मासूम पांच वर्षीय बेटा कमलेश ठाकुर थे. दोपहर दो बजे के आसपास आरोपी देवर पोखराज घर आया और पैसे को लेकर उसकी और मृतिका तुलसी का झगड़ा हुआ. पोखराज ने नशे में सब्बल से तुलसी व उसके मासूम बेटे कमलेश के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घर का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गया
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली में मंगलवार शाम इस जघन्य अपराध में देवर ने अपनी भाभी व तीन साल के मासूम भतीजे की हत्या कर दी। सब्बल से वार पर वार किया जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपित मौके से भाग निकला। ग्रामीणों व स्वजन को खबर होने पर पुलिस को सूचना दी गईं। पुलिस रात से ही जांच व तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार पतेरापाली निवासी निवासी तुलसी ठाकुर 31 पति जयदेव ठाकुर, पुत्र कमलेश 3 के साथ घर पर थी। मृतिका तुलसी का 8 वर्षीय बड़ा पुत्र है, जो पिता व दादी के साथ घर से बाहर थे। शाम को तुलसी का देवर आरोपित पुकराम ठाकुर 30 नशे की हालत में घर आया और दोनों के बीच पैसे की बात को लेकर लड़ाई हुई। आवेश में आकर पास रखे सब्बल से आरोपित ने तुलसी पर वार कर दिया। मां से झगड़ता देख बच्चा भी पास आ गया, जिससे बच्चे पर भी वार किया गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। आरोपित भाग निकला। इधर देर शाम घर लौटे पति, सास ने घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर साक्ष्य को जब्त कर फरार आरोपी को तलाश कर रही है. इस पूरे मामले में जहां मृतिका का पति अपने छोटे भाई पर हत्या करने का आरोप लगा रहा है. वहीं पुलिस धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी है.अब तो मामला साफ साफ तभी होगा जब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछ ताज कर खुलासा करेगी ।