Tuesday, July 15, 2025
महासमुंदमहासमुन्द :मिडिल स्कूल खट्टा में व्यावसायिक कक्षाओं की शुरुआत

महासमुन्द :मिडिल स्कूल खट्टा में व्यावसायिक कक्षाओं की शुरुआत

महासमुन्द :मिडिल स्कूल खट्टा में व्यावसायिक कक्षाओं की शुरुआत
महासमुन्द, शासकीय उच्च प्राथमिक शाला खट्टा में शनिवार को बस्ता विहीन विद्यालय के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा बच्चों को बिजली से सम्बंधित कार्य सिखाया जा रहा है जिसमें बच्चे भी उत्साह के साथ सहभागिता निभा रहे हैं | संस्था में पदस्थ शिक्षक घनश्याम कुमार जो कि आई टी आई प्रशिक्षित हैं तथा फिरेन्द्र पटेल जो बिजली के काम का अनुभव रखते हैं उनके

 

द्वारा आरंभिक दिवस बिजली के कार्य व उससे सम्बंधित औजारों, विद्युत् के खतरे एवं सुरक्षा से सम्बंधित सैद्धांतिक चर्चा कर विद्युत् फिटिंग में काम आने वाले संसाधनों से बच्चों को परिचय कराया गया तथा प्रत्येक संसाधन के कार्य व उपयोगिता पर चर्चा की गई | इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे |

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिकल्पना के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 10 दिन बस्ता रहित पीरियड में व्यावसायिक शिक्षा का अनुभव प्रदान करने की योजना है, इसके अंतर्गत उच्च प्राथमिक शाला खट्टा में बच्चों को बिजली के काम का अनुभव दिया जा रहा है |
संस्था के प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखित व्यावसायिक शिक्षा के प्रारम्भिक चरण की शुरूआत के लिए समग्र शिक्षा अंतर्गत दस हजार रूपये की राशि संस्था को प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत आवश्यक सामग्री क्रय कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है, चूँकि शनिवार को विद्यालय का संचालन बस्ता विहीन होता है अतः इसी दिन एक कालखण्ड में इसका क्रियान्वयन किया जा रहा है जो कि 10 शनिवार तक जारी रहेगा |

spot_img
spot_img
RECENT POSTS

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...

हेल्थ प्लस

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु...