महासमुन्द : कांग्रेस ने बसना से देवेन्द्र और खल्लारी से द्वारिकाधीस के नाम लगाई मुहर सरायपाली और महासमुन्द का टिकट पर फंसी पेंच अब किनसे किनका महा मुकाबला
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में आज दूसरी सूची जारी कर दिया है जिनमे 53 नामो पर आज मुहर लग गई है इसके पहले 15 को पहली सूची जारी की गई थी जिसमे 30 नाम थे उसमें महासमुन्द जिला का एक भी नाम नही था और आज दूसरी सूची में 53 नामो पर मुहर लग चुकी है महासमुन्द जिले से बसना और खल्लारी विधानसभा का नाम सूची में है जिसमे खल्लारी से द्वारिकाधीश यादव और बसना विधानसभा से राजा देवेन्द्र बहादुर को को पुनः टिकट मिल चुका है देवेन्द्र बहादुर और द्वारिकाधीस यादव को बधाई देने उनके समर्थकों का तांता लगा हुवा है अब बसना से राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह का मुकाबला भाजपा
प्रत्यासी डॉ सम्पत अग्रवाल से होगा वही खल्लारी विधानसभा से द्वारिकाधीस यादव का मुकाबला खल्लारी भाजपा प्रत्यासी अल्का चंद्रकार से होगा वही भजापा ने महासमुन्द से
योगेश सिन्हा और सरायपाली से सरला को मैदान में उतार चुकी है ।

लेकिन छत्तीसगढ़ के सबसे अहम सीटों में से जाने वाले नाम सरायपाली और महासमुन्द पर अब भी सस्पेंस बरकरार है बता दें कि सोशल मीडिया और सम्भावित सूचियों में जिन नामों का वायरल हो रहा था उन्ही नामो पर आज कांग्रेस ने मुहर लगा दिया है और सम्भावित सूची में नाम महासमुन्द से विनोद चंद्रकार और रश्मि चंद्राकर का नाम भी चल रहा है वही सरायपाली से किस्मत लाल नंद का नाम भी सम्भावित सूची में चल रहा है लेकिन साफ साफ तभी कहा जा सकता है जब नामो पर मुहर लगेगी सायद महासमुन्द और सरायपाली में कार्यकर्ताओं के नाराजगी के चलते भी सीट को फायनल नही किया गया है ताकी अन्य नेताओं को बागी होने का अवसर ना मिले हलाकि सोसल मीडिया पर सरायपाली के लिए किस्मत ही भरोसा है का ट्रेंड चल रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि महासमुन्द से दोनों विधायक का टिकट कटेगा या किसी महिलाओं को दिया जाएगा इस समीकरण को भी इनकार नही किया जा सकता है चुकी महिलाओं को आरक्षण के बाद यह मुद्दा जोरो पर है फिलहाल इंताजर करते है दूसरी सूची का ।




