बसना : हाथियों का दल अब ढालम में फसल को नुकसान पहुचाते हुए लिमदरहा क्षेत्र की और मुड़ने की खबर लोगो को सावधान रहने की जरूरत ।
बसना ब्लाक के बुंदेला भाठा सागरपाली क्षेत्र से हाथियों का दल अब विचरण करते हुए अब बसना ब्लॉक के ढालम तरफ विचरण कर रहे थे ढालम के प्रकाश पटेल से मिली जानकारी के अनुसार ढालम में हाथियों के दल किसानों के फसल को रौंद दिया है जानकारी के अनुसार महेंद्र पटेल ,रोहित पटेल , तुकाराम पटेल ,सहित कई किसानों का फसल नुकसान हुवा है इधर ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल ढालम के सेमर मुड़ा से लिमदरहा की ओर हांथी विचरण करते देखा गया है। अभी लोगो को सावधान रहने की जरूरत है वन विभाग के अनुसार कोई भी हांथीयो से न उलझें। न ही उसे भगाने की कोशिश करें और लाठी डंडे का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें जिनका फसल नुकसान होगा उनका मुआवजा दिया जाएगा वन विभाग लगातार नजर बनाया हुवा है ।




